उधवा/साहिबगंज । राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत खासमहल कार्तिक टोला गोलढाब चुआर में मंगलवार देर रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। घटना में लाखों की संपत्ति का नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कार्तिकटोला निवासी नरेश मंडल उर्फ़ खलीफा के घर में मंगलवार रात करीब आठ बजे अचानक आग लाग जाने से एक घर पूरी तरह से जलकर रख हो गया। अग्नि पीड़ित ने बताया कि घर में रखा नगद 30 हजार रुपये जल गया। साथ ही मेरे घर में रखे पानी पटाने वाला दो चाइना मशीन जल गया। इसके अलावा घर में रखे अनाज बिछावन बर्तन कपड़े सहित अन्य हजारों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा पाते तबतक काफी देर हो चुकी थी, और एक घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। इधर घटना की सूचना पाकर समाजिक कार्यकर्ता सह वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सायेद अली ने घटना स्थल पर जाकर घटना की जानकारी लेते हुए दुःख व्यक्त की,और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की भरोसा दिया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद देने की मांग किया है |