रामगढ़। कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त के द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी जिसके उपरांत उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की। जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में नवनिर्मित मिनी कोल्ड स्टोरेज का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने धान अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा के क्रम में राइस मिल संचालकों के साथ समन्वय करते हुए जल्द से जल्द पैक्सों से धान उठाओ करने एवं नियमित रूप से धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
पशुपालन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत किए गए कार्य एवं लाभुकों को दिए गए लाभ की समीक्षा करते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयोग ने किसानों को कृषि की नई-नई तकनीक के प्रति जागरूक करने एवं किसानो की आय बढ़ाने हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मतस्य, भूमि संरक्षण, फसल बीमा, ऋण माफी, केसीसी आदि के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों का बेहतर संचालन करने एवं प्रभावी तरीके से योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।