रामगढ़/गोला। भैरवी जलाशय में रविवार में आलू, प्याज हरि सब्जी व्यवसाय संघ गोला के द्वारा वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि गोला डेली मार्केट हरी सब्जियों के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध है। इसके बावजूद भी यहां किसी प्रकार की सुविधा सरकार के द्वारा नहीं दी गई है। आलम यह है कि किसानों के साथ-साथ छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। संघ के सदस्यो ने सरकार से कई मांग की है। जिसमे गोला डेली मार्केट का सुन्दरी करण,थोक व्यवसाईयों को जगह देने, दिल्ली मार्केट की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, कोल्ड स्टोरेज पर क्षेत्रिय प्राशन द्वारा, निगरानी रखने, व्यवसाईयों की समस्याओं का निराकरण करने आदि मांग शामिल है। जल्द ही इन समस्याओं को लेकर संघ के लोग सरकार से मिलकर मांग पत्र देंगे।मौक़े पर मनीष प्रसाद,अजय कुमार, अशोक प्रसाद, महेंद्र प्रसाद,कमलेश्वर दांगी, पांच पाण्डु कश्यप, राजू प्रसाद,मनोहर प्रसाद, दिलीप प्रसाद, क्लीनन्द्र प्रसाद, चन्दन कुमार, योगेश्ववर महतो, जय कुमार, गोबिंद साव, राकेश प्रसाद, मनीष किस्कू, अजित प्रसाद, दीपक महतो, नरेश महतो, भिखारी साव, गोबिंद साव, मंसू महतो, अरुण कुमार,
जवाहिर प्रसाद, सुजीत कुमार, आंनद कुमार, गजाननंद कुशवाहा आदि थे
