साहिबगंज।मॉडल कॉलेज (मुरली) को पहली बार सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने पत्र जारी कर मॉडल कॉलेज को बीसीए बीबीए सेमेस्टर टू (सत्र 2023-26) 2024 जो 15 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी। परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर व डॉ रणजीत कुमार सिंह प्राचार्य को केंद्राधीक्षक नियुक्त करने को लेकर सिंह ने कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह का आभार व्यक्त किया है। साथ ही छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर परीक्षा समय से लेकर अच्छी पहल है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में मॉडल कॉलेज राजमहल के छात्रों के सुविधा के लिए गृह केंद्र बनाने पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका विचार करेंगी।डॉ रणजीत ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त, स्वच्छ और शांतिपूर्वक के लिए हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। साथ ही वि वि परीक्षा अधिनियम का सत प्रतिशत पालन किया जाएगा।परीक्षाकेंद्र बनाए जाने से राजमहल के छात्र, अभिभावक , बुद्धिजीवी आदि लोगों में खुशी का माहौल है और साथ ही भविष्य में मॉडल कॉलेज राजमहल को होम सेंटर बनाने का आग्रह किया है
