मंडरो/साहिबगंज।शुक्रवार को बोरियों विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक धनंजय सोरेन ने मिर्जाचौकी में स्थित शक्तिपीठ कहे जाने वाली वन देवी रक्सी स्थान का भ्रमण किया, एवं वहां के आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही बन रहे पर्यटक स्थल का भी जायजा लिया भ्रमण के दौरान विधायक धनंजय सोरेन ने बताया कि यहां पर्यटको पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो,के लिए एक डीप बोरिंग चापाकल एवं प्रचुर मात्रा में रोशनी उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसफार्मर के लिए पीएचडी विभाग एवं बिजली विभाग से वार्ता की है बहुत जल्द ही इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा चार दिवारी के साथ-साथ रहने के लिए पर्यटकों के लिए सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी यह शक्तिपीठ है आदिम युग से वन देवी ,रक्सी स्थान तेलिया गाड़ी, के नाम से यह ऐतिहासिक धरोहर विख्यात है इस एतिहासिक स्थल को संरक्षित रखना कर्तव्य बनता है, इसे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। यह एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन बनाने की बात विधायक के द्वारा कही गई इस अवसर पर राजू जायसवाल प्रमोद यादव गुड्डू चौधरी वीरेंद्र शाह मनीष कुमार , देवेन्द्र यादव, रविन्द्र कुमार,पांचू शाह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे |
