रामगढ़। दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रामगढ़ उपायुक्त श्री चंदन कुमार के कर कमल द्वारा किया गया उपायुक्त महोदय ने दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले को अफजाई करने के लिए समाज के सभी तत्वों को आगे आने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें कोई अंग अगर नहीं दिया है उसके बदले में उन्हें दिव्यअंग प्राप्त हुआ है जिसके बदौलत वह अपनी क्षमता के आधार पर अपनी उपस्थिति समाज में सिद्ध कर रहे हैं रामगढ़ जिला में राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन अपने आप में यह साबित करता है कि यहां के लोग हैं दिव्यांग जनों के प्रति सहयोग की भावना रखते हैं यहां के व्यवसाय बढ़-चढ़कर कंधा से कंधा मिलाकर दिव्यांग जनों के हौसले को ऊंची उड़ान देने में अपनी सहयोगिता सिद्ध कर रहे हैं दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ में कहा कि जिला प्रशासन उपायुक्त महोदय के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए हमेशा सहयोग करते रहते हैं दिव्यांगों को सहायक उपकरण की आवश्यकता हो या खेल के मैदान में खेल सामग्री की आवश्यकता हो हमेशा पहले पंक्ति में आकर मदद के लिए खड़े रहते हैं दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अतहर अली ने उपायुक्त महोदय एवं विभिन्न राज्यों से आए हुए तमाम दिव्यांग महिला साथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही आशा और उम्मीद के साथ उन्हें विदा करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में इससे भी बढ़कर क्रिकेट जगत में महिलाओं का योगदान याद किया जाएगा धन्यवाद ज्ञापन में अतहर अली ने कहा कि MP रुंगटा ग्रुप के महाप्रबंधक एवं संपूर्ण mp रुंगटा group परिवार के समस्त टीम को विशेष आभार आपके अथक प्रयास एवं समर्पित समर्पण से राष्ट्रीय स्तर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता सफल हो पाया संपूर्ण दिव्यांग जनों की ओर से आपको कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापन में अतहर अली ने कहा कि MP रुंगटा ग्रुप के महाप्रबंधक एवं संपूर्ण रुंगटा परिवार के समस्त टीम को विशेष आभार आपके अथक प्रयास एवं समर्पित समर्पण से राष्ट्रीय स्तर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट सफल हो पाया संपूर्ण दिव्यांग जनों की ओर से आपको कोटि-कोटि धन्यवाद आज के फाइनल मैच में आज का फाइनल मैच हिमाचल प्रदेश बनाम दिल्ली के बीच खेला गया
जिसमें दिल्ली के टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र क्षण करने का फैसला किया आमंत्रित किया हिमाचल प्रदेश को टीम को हिमाचल प्रदेश के टीम दो विकेट होकर 10 ओवर में शानदार 83 रन बनाए और वहीं लक्ष्य को पीछा करने उतरी दिल्ली प्रदेश का टीम 7 विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में 74 रन पर सिमट गई इस तरह हिमाचल प्रदेश की टीम दिव्यांग नेशनल चैंपियनशिप क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में 9 रन से मैच जीत कर यह ट्रॉफी पर कब्जा किया । इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली हिमाचल प्रदेश टीम के एक और ऑल राउंडर खिलाड़ी कामता को मैं द मैच घोषित किया और सभी माचो में अच्छे प्रदर्शन करने वाली दिल्ली टीम के कप्तान में डोली कुमारी को मायरो 10 सीरीज से नवाजा किया। दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के संरक्षक शाहिद सिद्दीकी,इस मैच में संचालक मो कमल हसन ने कियाएफ ए डी ए के चेयरपर्सन गोविंद मेवाड़ ,वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश पी अग्रवाल,उद्यमी एस एस परशुरामपुरिया , राजेश अग्रवाल निर्मल गोयल ,श्रीमती अरुणा जैन , लाल धन महतो, अली राजा,डॉ शरद जैन, श्रीमती नैना मेवाड़ , संदीप करमाली, उषा लोहार मनोज करमाली,श्रीमती सुधा सिंह,राजकुमार अग्रवाल , युटुबर राजेश रवानी, जितेंद्र कुमार डॉक्टर लालदेव प्रसाद, अलाउद्दीन अंसारी, विनोद कुमार महतो आदि अन्य गणमान्य मौजूद थे