भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 28 जनवरी को मनाया जाएगा :प्रो पूर्ण कांत

रामगढ़।रामगढ़ जिला नाई समिति की बैठक स्थानीय स्टेप बाय स्टेप स्कूल रामगढ़ के प्रांगण में किया गया ।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार ठाकुर एवं संचालन जिला सचिव लालचंद ठाकुर ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला संरक्षक दिलीप कुमार शर्मा ने किया ।आय- ब्यय से संबंधित जानकारी जिला कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रणीत कुमार ठाकुर ने दिया। आज के बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों ने अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए ।सर्वम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार भव्य तरीके से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती सह नाई(ठाकुर) समाज मिलन समारोह 28 जनवरी 2025 को कुशवाहा भवन रामगढ़ में मनाया जाएगा। इस बैठक में झारखंड प्रदेश के सभी जिले से नाई समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। विशेष कर रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड, मांडू प्रखंड, दुलमी प्रखंड गोला प्रखंड ,चितरपुर प्रखंड ,रामगढ़ प्रखंड, के नाई समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में 80% से अधिक अंक लाने वाले मैट्रिक एवं इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए नाई समाज की महिला शाखा का गठन भी किया जाएगा। पंचायत स्तर से बैठक भी किया जाएगा। पूर्व विधायक स्वर्गीय मोतीलाल ठाकुर को श्रद्धांजलि दिया जाएगा एवं उनके परिवार के सदस्य को सम्मानित किया जाएगा । केश कला बोर्ड गठन के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। कार्यक्रम की सफलता एवं कोष संग्रह के लिए सभी पदाधिकारीयों को जिम्मेवारी सौंपी गई। आज की बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक महेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर दशरथ ठाकुर, माया ठाकुर जिला उपाध्यक्ष नूतन आनंद ठाकुर ,मणि शंकर ठाकुर ,अमित ठाकुर ,जिला सह सचिव ललन ठाकुर जिला समिति एवं मांडू प्रखंड से प्रदीप शर्मा , डोमन ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, , पतरातू से अध्यक्ष गणेश ठाकुर उपसचिव लालमोहन ठाकुर ,प्रेस प्रवक्ता अमित कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद ठाकुर, उपाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर, गोला प्रखंड संरक्षक महेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, रामगढ़ प्रखंड से आदित्य कुमार शर्मा, सुजीत कुमार ठाकुर अतिथि स्वरूप प्रवीण कुमार प्रसाद लोहरदगा से उपस्थित थे इनके अलावे नाई समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top