लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अजय उधान पार्क में लोहरदगा जिलावासी साल के अंतिम दिन को यादगार पल के रूप में समेटने का काम कर रहे हैं। खट्टे-मीठे अनुभवों को याद करते हुए लोग बस यही दुआ कर रहे हैं कि कल से शुरू होने वाला नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। अजय उधान बच्चों का एकमात्र पार्क होने की वजह से यहां भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक यह पार्क खुला रहता है। टॉय ट्रेन, स्पाइडर मैन, तितली, राक्षस के जीभ में फिसलना, झूला और भी बहुत कुछ बच्चों को यहां अपनी ओर आकर्षित करता है। बच्चों का कहना है कि यह पार्क शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के नाम पर बच्चों को समर्पित किया गया है। और बच्चें यहां पूरी तरह से मस्ती करते हैं। सुरक्षित घेरा के बीच बच्चों के खेलने के लिए कई व्यवस्थाएं इस अजय पार्क में की गई है। दो मोर मुख्य द्वार पर सिर झुकाए खड़े आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए सबसे पहले मिलते हैं। प्रवेश के साथ ही बच्चों को हंसने खेलने का बहुत सारा ग्राउंड मिल जाता है। जिसकी वजह से इस पार्क के चारों कोने में हंसी ठिठोलियां ही सुनाई पड़ती रहती है। वही लोहरदगा डीसी ने भी लोहरदगा जिलेवासियों को नववर्ष संयम और अनुशासित होकर मनाने की अपील की है।