लोहरदगा का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज 27 नंबर पुल नए साल के सेल्फी प्वाइंट बन गया है |

लोहरदगा मे नए साल के आगमन को लेकर लोगो में उत्साह देखा जा रहा है लोग अपने परिवार और दोस्तों के संग जिले के पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे है। जिले में कई जलप्रपात और पर्यटन स्थल हैं जहां लोगों का भीड़ नए साल के मौके पर देखने को मिलती है ऐसे में झारखंड के लोहरदगा जिले के नामुदाग फॉरेस्ट डिविजन में लोहरदगा-टोरी रेलखंड पर राज्य का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया है. पहाड़ के बीच पुल स्थित होने से इसकी खूबसूरती बेहद आकर्षक है. पुल के पास पहाड़ से निकलता झरना यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को और खास बनाता है. लिहाजा यह पुल पर्यटकों के साथ-साथ फोटोग्राफर और वीडियोग्राफरों के लिए पहली पसंद बन गया है. कुछ वर्षों से लोहरदगा की अन्य पिकनिक स्पॉटों की तरह ही रेलवे का पुल नंबर 27 भी पर्यटकों की खास पसंद बनी है। यही कारण है कि नए साल का जश्न मनाने यहां भारी संख्या में लोग पहुंचते है। सेल्फी प्वाइंट के नाम से यह ब्रिज काफी लोकप्रिय है. जिले के 27 नंबर रेलवे ब्रिज, लावापानी जलप्रपात, धरधरिया जलप्रपात, नंदनी डैम और नंदगांव फार्म पर्यटन स्थल लोगो को अपनी ओर खूब आकर्षित करती हैं जहां नए साल के साथ पूरे साल लोगो का आना जाना लगा रहता है। नए साल को लेकर लोहरदगा एसपी हारिश बीन जमा ने लोगो से सावधानी बरतने और प्रकृति को स्वच्छ रखने का अपील किया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top