राजमहल/साहिबगंज।राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मोकिमपुर पंचायत अंतर्गत चंडीपुर गांव में ठंड लगने से एक 35 वर्षीय महिला की शनिवार को देर रात मौत हो गई। मृतक पुनिया देवी गरीबी के कारण परेशान रहती थी। उन्हें कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल रहा था। जानकारी के अनुसार मृतक पुनिया देवी (35) अपने जीवन लीला मजदूरी करके करती थी।वही मृतक के पति राम प्रसाद मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन लिखा जिसमें मदद की गुहार लगाई है ।वही आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी पत्नी ठंड लगने के कारण मृत्यु हो गया है।मेरा दो पुत्र एक पुत्री है।मैं शरीर से अपंग हूं।मेरी पत्नी पुनिया देवी के द्वारा ही मजदूरी कर के ही परिवार का भरण पोषण कर रही थी।वही राजमहल के पूर्व विधायक आनंद कुमार ओझा भी मृतक के घर जाकर आश्वासन दिया।और कहा की हम आपके साथ हैं जो भी सरकारी लाभ होगा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।