चतरा:-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के मैट्रिक 2O12बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने प्रखंड मुख्यालय के बड़की नदी के बगल में मिलन समारोह सह गेट टूगेदर मनाया। इस क्रम में डीजे साउंड पर जमकर ठुमके लगाए। जबकि आने वाला नव वर्ष 2025 की अग्रिम बधाई एक दूसरे को दिया। मिलन समारोह के पश्चात वन भोज का भी आनंद उठाया। मौके पर बबलू कुमार साव संतोष कुमार दास संदीप कुमार कपिल कुमार सचिन कुमार संदीप कुमार ललन कुमार कपिल कुमार आशीष कुमार आदित्य कुमार टिंकू कुमार सुरेंद्र यादव सहित अन्य थे।