हुसैनाबाद,पलामू: रविवार को हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा के जपला धरहरा स्थित आवास हुसैनाबाद प्रखंड के रजक समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक जगदीश बैठा एवं संचालन हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने की ।बैठक में मुख्य रूप से समाज सुधारक ,स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे जी महाराज की जयंती समारोह आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया ।उपस्थित सभी लोग ने जोर देकर कहा कि आगामी 23 फरवरी 2025 को हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में धूम धाम से मनाया जाएगा ।व्यापारमंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने कहा कि गाडगे जी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि विचार थे ।उनके अधूरे सपने को पूरा करने की जरूरत है ।सभी लोग अभी से तैयारी में जुटे जाय ।मौके पर कोशी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्यासी प्रमोद कुमार रजक ,मुख्तार बैठा ,मुरारी बैठा ,उमेश बैठा ,गुड्डू रजक ,जनेश्वर बैठा एवं अन्य लोग मौजूद थे।
