गुमला विज्ञान केंद्र में “साइंस हाइव” द्वारा नो-फायर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

गुमला: गुमला विज्ञान केंद्र में आयोजित “साइंस हाइव” गतिविधि के अंतर्गत नो-फायर कुकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 15 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।गुमला विज्ञान केंद्र में “साइंस हाइव” के तहत बच्चों को न केवल प्रैक्टिकल क्लासेज के माध्यम से विज्ञान सिखाया जा रहा है, बल्कि उन्हें रोचक और मनोरंजक गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है। यह प्रयास बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने और सकारात्मक व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है।नो-फायर कुकिंग प्रतियोगिता: इस फन एक्टिविटी में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता बच्चों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक बेहतरीन माध्यम साबित हुई।रागी प्रोसेसिंग सेंटर भ्रमण: हाल ही में छात्रों को रागी प्रोसेसिंग सेंटर का दौरा कराया गया, जहाँ उन्होंने तकनीकी प्रक्रियाओं और व्यवसाय विकास के विभिन्न पहलुओं को करीब से समझा।रोबोटिक्स और प्रैक्टिकल डिमॉन्स्ट्रेशन: बच्चों को प्रैक्टिकल डिमॉन्स्ट्रेशन के माध्यम से रोबोट बनाना सिखाया जा रहा है, जिससे उनकी वैज्ञानिक और तकनीकी सोच का विकास हो रहा है।”साइंस हाइव” गतिविधि का उद्देश्य बच्चों की वैज्ञानिक रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन से जोड़कर एक संतुलित व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित करना है। नियमित रूप से आयोजित होने वाली फन एक्टिविटीज बच्चों में टीमवर्क, नवाचार, और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करती हैं।यह पहल न केवल बच्चों को शिक्षित करने में सहायक है, बल्कि उन्हें जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित भी कर रही है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top