हुसैनाबाद,पलामू: शनिवार को हुसैनाबाद शहर के हैदरनगर रोड मे दाता साहेब के समीप दीक्षांत हॉस्पिटल का उद्घाटन एकीकृत बिहार झारखड़ के पूर्व खनन मंत्री लक्ष्मण राम के द्वारा फीता काट कर किया गया।मौके पर पूर्व मंत्री लक्ष्मण राम ने कहा कि ऐसे हॉस्पिटल की आवश्यकता हुसैनाबाद शहर को लंबे समय से थी, क्योंकि किसी भी मरीज को इमरजेंसी में डेहरी व डाल्टनगंज जाना पड़ता था ऐसे हालात में लोगों को ज्यादा पैसा और समय भी लगता था। दीक्षांत हॉस्पिटल के खुल जाने से आम नागरिकों को बहुत सहूलियत होगी।मौके पर दीक्षांत हॉस्पिटल के चिकित्सक देशराज गहलोत ने कहा की सेवा हीं हमारा लक्ष्य के उद्देश्य से इस हॉस्पिटल को खोला गया है।मौके पर समाज सेवी दिनेश पासवान, सत्यम पटेल, लालन पासवान, जीएनएम कविता कुमारी,सोभा कुमारी, संगीता कुमारी,विकास कुमार बीएससी नर्सिंग,जीएनएम ज्योति कुमारी, डायरेक्टर मुकेश कुमार एवं काफी संख्या में स्थानीय लोगों उपस्थित थे |