साहिबगंज।पुलिस लाईन मैदान,साहेबगंज में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र साहेबगंज के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलाओं के लिए कबड्डी,स्किपिंग और 200 मीटर दौड़ के साथ पुरुषों के लिए फुटबॉल , 400 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप प्रतियोगिता किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के विभिन्न ग्रामों से प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें फुटबॉल में एफ सी अमजोरी (प्रथम), स्पॉटिंग क्लब दामिन भिट्ठा ,कबड्डी में क्रांति ग्रुप प्रथम, रनर दुर्गा ग्रुप रहे।400 मीटर दौड़ (पुरुष) में परितोष कुमार यादव प्रथम ,रवि कुमार द्वितीय और आशीष कुमार तृतीय ,200 मीटर दौड़ (महिला) में ममता कुमारी प्रथम , नीलू कुमारी द्वितीय और मौसम कुमारी तृतीय रही।स्किपिंग में रेणु कुमारी प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय और नीलू कुमारी तृतीय और लॉन्ग जंप में रवि कुमार प्रथम ,राहुल कुमार द्वितीय और अभिषेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे।इस कार्यक्रम के मौके पर दामिन भिट्ठा पंचायत के मुखिया अजय मरांडी एवं अन्य उपस्थित हुए।
