लोहरदगाः शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में 24 से 26 दिसंबर तक कानपुर के अंध विद्यालय सभागार में आयोजित ऑल इंडिया शोतोकान स्कूल कराटे चैंपियनशिप टूर्नामेंट में लोहरदगा के कराटेकारों ने जीत का परचम लहराते हुए 13 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर ओवरआल चैम्पियन्स का खिताब हासिल कर न सिर्फ जिला का बल्कि पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है। कानपुर में आयोजित इस कराटे चैंपियनशिप टूर्नामेंट में झारखंड सहित देश के उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, साहेबगंज, असम, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों से करीब 800 कराटे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें लोहरदगा जिला कराटे संघ एवं एस.एस.स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन के कराटे खिलाड़ियों ने अपने कराटे कला (काता और कुमिते) का शानदार प्रदर्शन करते हुवे 13 गोल्ड 8 सिल्वर सहित 26 मेडल जीतने में कामयाब हुए हैं। साथ ही ओवरआल चैम्पियन्स का खिताब जीतने में कामयाब रहे। इंस्ट्रक्टर रेंसी श्रवण साहू (ब्लैक बेल्ट 6 डान,जापान) ने बताया कि इस कराटे चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पहले दिन लोहरदगा की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल और 4 सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुई थी। जबकि दूसरे दिन ब्वॉयज एवं गर्ल्स ने 8 और गोल्ड हासिल करने में कामयाब हुए हैं। दूसरे दिन के प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता आदर्श उरांव दो गोल्ड मेडल (काता एवं कुमिते), यश उरांव डबल गोल्ड मेडल (काता एवं कुमिते), उमर अंसारी कुमिते में गोल्ड, उमर राजा अंसारी (जे.एम.एस. स्कूल) कुमिते में गोल्ड मेडल मनीष उरांव (जे.एम.एस. स्कूल) कुमिते में गोल्ड मेडलरोनित कुजूर (जे.एम.एस. स्कूल) कुमिते में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
सिल्वर मेडल विजेताओं में आशीष उरांव (जे.एम.एस. स्कूल) कुमिते में सिल्वर मेडल लाल राजवीर नाथ शाहदेव (डीएवी लोहरदगा) ने काता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जबकि ब्राउंज मैडल विजेताओं में लाल राजवीर नाथ शाहदेव (डीएवी) कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल जे.एम.एस.पब्लिक स्कूल हरमू के अंकित कुजूर, अल्फ्रेड लकड़ा और रामचंद्र उरांव तीनों ने भी अपने-अपने कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित करते हुए ब्रॉन्ज मेडल के हासिल किया है। समापन समारोह में ओलंपिक एसोसिएशन (यूपी) के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित, डिवाइन बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन रस्तोगी, कानपुर के अंध विद्यालय के प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह, बाबुल वर्मा शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिहान ऋषिकेश कुमार, सचिव सिहान विजय कुमार आदि ने सामूहिक रूप से झारखंड के खिलाड़ियों को ओवर ऑल चैंपियन्स का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही कराटे खिलाड़ियों और उनके कोच रेंसी श्रवण साहु को बधाई दीं। उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि झारखंड के बच्चों में बहुत दम है। यह बच्चे इंटरनेशनल लेवल तक भी जा सकते हैं और अपने जिला राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं