पतरातू शुक्रवार को पीटीपीएस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो कुमार मनोज को बनाए जाने पर पुष्प गुछ देकर बधाई एवं शुभकामना देने पहुंचे कटिया पंचायत के मुखिया सह भाजपा युवा नेता किशोर कुमार महतो एवं गणेश कुमार ठाकुर वही किशोर कुमार महतो ने कहा कि पीटीपीएस महाविद्यालय के शिक्षा अस्तर की बात हो चाहे विद्यार्थियों की संख्या कम होने की बात हो, चाहे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं। की आपसी मतभेद की बात हो इन सारी चीजों पर समन्वय बनाकर काम करेंगे ऐसा आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। प्राचार्य प्रो कुमार मनोज को बनाए जाने के बाद महाविद्यालय परिवार आपस में समन्वय बनाकर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं काम करेंगे क्योंकि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है। इसको ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक स्तर सुदृढ़ होगा और विद्यालय का संपूर्ण विकास होगा इसके लिए बधाई के पात्र हजारीबाग के लोकप्रिय सांसद मनीष जायसवाल ,बड़कागांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय रोशन लाल चौधरी तथा कॉलेज के जीबी कमेटी के सभी सदस्यों हैं क्योंकि इनके पहल से यह संभव हो पाया है और प्रो कुमार मनोज को प्रधानाचार्य बनाया गया। इसलिए हम कह सकते हैं कि विद्यालय का संपूर्ण विकास तय है। साथ में हमारी जब जरूरत होगी हम लोग सहयोग करने के लिए तैयार है। मौके पर मुख्य रूप से प्रोफेसर जयशंकर ठाकुर प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार डॉ विजय कुमार प्रोफेसर लालन राम सिंहा नंद कुमार श्री जगदीश महतो सुरेश महतो श्री अजीत कुमार कुमार सुशील चंद्रचूड़ राय उपस्थित थे।
