रामगढ़।मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ के द्वारा कार्तिक माह से फागुन माह तक गौसेवा के अंतगर्त शाखा के द्वारा गौशाला में गायों की सेवा की जा रहीं है।शाखा अध्यक्षा अन्नू खंडेलवाल के द्वारा दी जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में 11000 रु गायों की चिकित्सा सेवा के लिए दी गई और गायों को लापसी आहार दिया गया । 2100 रु० की दान राशि नवंबर माह में शाखा के द्वारा दी गई। और, दिसबर माह में 100 kg. हरी सब्जियों शाखा की महिला सदस्यों ने गोशाला प्रबंधन को प्रदान की। शाखा के द्वारा गोसेवा के अंतर्गत गुलकसेवा भी चालू की गई है। गौ माता की सेवा से बड़ा कोई सेवा नही है। शाखा अध्यक्ष अनु खंडेलवाल, सचिव प्राची चौधरी, सदस्य पायल खेडेलवाल, नेहा मित्तल, मीनू बगड़िया, आकांक्षा अग्रवाल, गोसेवा के कार्यक्रम में उपस्थित थे |
