तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन.

राजमहल/साहिबगंज।क्रिसमस के मौके पर राजमहल प्रखंड क्षेत्र के महासिंगपुर पंचायत के जमालपुर मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के माध्यम से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन माननीय विधायक आदरणीय मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि आदरणीय मो मारूफ उर्फ गुड्डू ने फ़ीता काटकर एवं फुटबॉल में किक मारकर शुभारंभ किया है. उद्घाटन के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया .दो ग्रुप में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है जिसमें ग्रुप ए में आर्ट टीम और ग्रुप बी में आठ टीम टूर्नामेंट में भाग ली है. 28 दिसंबर को टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव सुदर्शन पासवान, मुखिया सुनीता कुजुर, पंसस सदस्य पार्वती एक्का, महासिंहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुभाष दास, आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर एक्का, खेल प्रबंधक राजेश बाड़ा, सचिव बीरबल उरांव, सिमोन बाड़ा, संदीप कुजूर, सुनील एक्का सहित अन्य मौजूद थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top