लोहरदगा की बेटियों ने कानपुर में लहराया अपना परचम और झारखंड के लिए जीते 5गोल्ड सहित 9 मैडल

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप कानपुर में आयोजन किया गया जिसमें बुधवार क़ो चैंपियनशिप के पहले दिन में लोहरदगा की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काता और कुमिते में 5 गोल्ड और 4 सिल्वर मैडल पर अपना कब्जा जमाया ज्ञात हो कि सोटोकन स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दो दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन अंध विद्यालय जवाहर नगर कानपुर में किया गया जिसमें लोहरदगा की पांच बेटियों ने अपना परचम लहराया जिसमें सिपु कुजूर ने काता और कुमिते दोनों में अपने प्रतिद्वंदियों को अपना लोहा मानवता हुए दोनों में गोल्ड मेडल वही संतुष्टि महली 11 वर्ष बालिका काता और कुमिते वर्ग में असम और दिल्ली के प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए दोनों में गोल्ड मैडल सानिया परवीन सिनियर महिला वर्ग में काता में गोल्ड और कुमिते में सिल्वर मैडल अराधना उरांव 10 वर्ष बालिका वर्ग में काता एवं कुमिते दोनों में सिल़वर वहीं जे.एम.एस. इंग्लिश मिडियम स्कूल हरमू की अम्बिका लकड़ा ने युपी की खिलाड़ी को पछाड़ते हुवे द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल पर अपना कब्जा जमाया इन सभी खिलाड़ियों ने ऑल ओवर इंडिया में झारखंड का नाम रोशन किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top