हिंदूवादी संगठन जय श्रीराम समिति लोहरदगा द्वारा बुधवार क़ो घर-घर तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े-बच्चे महिलाएं सभी ने श्रद्धापूर्वक तुलसी पूजा की। समिति की संरक्षक सुषमा सिंह ने कहा कि अपने धर्म-संस्कृति के प्रति बच्चों और युवाओं को जागरूक और समर्पित रहने की जरूरत है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी पूजा करने से घरों में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। सभी के घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाने की परंपरा रही है। खासकर महिलाएं और बच्चे काफी उत्साहित रहे। ठंड के बावजूद भी सनातनियों में तुलसी पूजा को ले उत्साह देखा गया। सूर्य किरण के साथ ही तुलसी पूजा करने का दौर प्रारंभ हो गया था।