पाकुड़ : रविवार को सत्य सनातन संस्था के आग्रह पर शहर के छोटी अलीगंज निवासी, सत्य सनातन संस्था के सक्रिय सदस्य पत्रकार चंदन रक्षित ने अपना दुर्लभ रक्त समूह के रक्तदान कर मोहनपुर निवासी 55 वर्षीय आशा बेवा को रक्तदान कर बचाया जान , संस्था के अध्यक्ष रंजित कुमार चौबे ने कहा कि हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर गांव के निवासी लक्ष्मण कुमार ने अपने परिजन 55 वर्षीय आशा बेवा जिनको जीबी स्टोन नामक बीमारी है, जिनको इलाज के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां चिकित्सकों ने रक्त चढ़ाने का सुझाव दिया, चुकी रक्त समूह दुर्लभ रहने के कारण काफी खोज बिन करना पड़ा, और अंत में संस्था से संपर्क हुआ तो संस्था ने रक्त के लिए पत्रकार चंदन रक्षित से संपर्क किया पत्रकार चंदन रक्षित ने रक्त की महत्व को समझते हुए बिना समय गवाए पुराना अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष पहुंच कर अपना दुर्लभ रक्त का रक्तदान किया। रक्तदाता पत्रकार चंदन रक्षित ने बताया कि आपके रक्त से अगर किसी की जान बच रही है तो यह बहुत ही सौभाग्य की बात है। जीवन में कुछ भी अपना नहीं है। लोगों की सेवा में बहुत सुकून मिलता है। जीवन जबतक है। रक्तदान से कभी पीछे नहीं हटेंगे। बल्कि लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। मौके पर संस्था के सदस्य के अलावे सत्य साईं सेवा संस्थान के डॉक्टर देवकांत ठाकुर, मनोज कुमार के साथ अन्य मौजूद थे |