पाकुड़ : पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस शाखा पाकुड़ के महमद फेजले रहमान जी ने कहा की इ आर एम सी की जित नहीं बल गुमानी से झापटा ढाल तक सभी रेलवे कर्मचारी की प्रचंड मतों से जीत के पश्चात पूरे रेलवे क्षेत्र में जश्न का माहौल है लोग दीपावली की भांति आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. रंगों से होली खेला जा रहा है पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस की इस जीत से सबसे ज्यादा हर्ष और उल्लास कर्मचारियों में देखा जा रहा है. जिसका मुख्य कारण ओ पी एस एस्किम के लिए एन एफ आई आर /इ आर एम सी लड़ रही है क्योंकि इसके साथ ही लोगों की नजर उन वादों पर भी है जो चुनाव से पूर्व किए गए. फिर चाहे वह रात्रि भत्ता की बात हो, या फिर कर्मचारियों हक की हो सभी वादों के ऊपर सभी बिभाग के कर्मचारी जेसे लोग भरोसा करते हुए पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस की मान्यता प्राप्त दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है श्री भुपाली कुमार यादव, सहायक सचिव शाखा पाकुड़ मान्यता प्राप्त के पश्चात पाकुड़ शाखा द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा