साहिबगंज।झामुमो के जिला संगठन सचिव वारिस अनवर ने छात्र एवं छात्राओं की समस्याओं को लेकर इंटर संध्या महाविद्यालय साहिबगंज के प्राचार्य शंभू नाथ पाठक से मिले। प्राचार्य शंभू नाथ पाठक ने छात्र एवं छात्राओं की समस्याओं को हर संभव दूर करने की बात कही।वही प्राचार्य शंभू नाथ पाठक ने झामुमो नेता वारिस अनवर को महाविद्यालय से जुड़े समस्याओं से अवगत करवाया।वहीं झामुमो नेता वारिस अनवर ने भी मूलभूत सुविधाओं को जल्द बहाल करने का आश्वासन दिए।इस मौके पर लाल बाबू,रंजीत महतो,अभय यादव,मोहम्मद महफूज अंसारी, रजी अशरफ सहित कई लोग मौजूद थे