उधवा/साहिबगंज (उजाला)।दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को राजमहल इंस्पेक्टर श्याम लाल हांसदा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।इसके तहत लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने का निर्देश दिया।फ्लैग मार्च के माध्यम से ग्राम वासियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की,समेत आम जनता को दुर्गा पूजा का त्योहार उत्साह के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने का संदेश दिया।फ्लैग मार्च उधवा से लेकर बेगमगंज तक निकाला गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह आमजनों से मिलकर शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की।राजमहल इंस्पेक्टर श्याम लाल हांसदा ने कहां दुर्गा पूजा पर शांति व्यवस्था बनाए रखें। हुड़दंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। 24 घंटे पुलिस प्रशासन आपकी सेवा के लिए तत्पर है। इस दौरान राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने कहां दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। य़दि कोई शांति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करे तो इसकी सूचना पुलिस को दे, ऐसे लोगों के को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।किसी भी अफवाहों से बचें और अफवाह फ़ैलाने वालों की सूचना प्रशासन को दे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कॉमेंट या भड़काऊ पोस्ट करने पर कानून कार्रवाई की जाएगी। मौके पर राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय,सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी, जयबहादुर सिंह, एएसआई फुलेश्वर कुमार एकेला समेत पुलिस सशस्त्र बल मौजूद थे।