उधवा/साहिबगंज(उजाला)। राधानगर थाना पुलिस ने सोमवार को दुष्कर्म मामले के फरार आरोपी के घर इश्तहार चिपकाया। राधानगर पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर आरोपी के आत्मसमर्पण को लेकर थाना क्षेत्र के प्राणपुर एवं राजमहल थाना क्षेत्र के बैद्यनाथ टोला में पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया। आरोपी भोला शेख घटना के बाद से ही लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे है। वही केस के अनुसंधानकर्ता एसआई हसनैन अंसारी ने बताया कि कांड संख्या 262/20 के नामजद आरोपी प्राणपुर निवासी भोला शेख दुष्कर्म सहित अन्य मामले के नामजद आरोपी है।
बताया कि राजमहल व्यवहार न्यायालय के निर्देश के आलोक में आरोपी भोला शेख के घर पर इश्तेहार तामिला चिपकाया गया है। उन्होंने बताया कि कुर्की जब्ती के पूर्व न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध इश्तेहार निकाला है। ताकि ससमय न्यायालय में प्रस्तुत हो सके। न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपित के घर इश्तेहार तामिला चिपकाकर ससमय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा गया है। आत्मसमर्पण नहीं करने पर उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर राधानगर थाना के पुलिस बल मौजूद थे।