दोनों पीड़ित परिवार के इस दुख के समय हम सभी हर सुख दुख में साथ है : फागू बेसरा

पीड़ित परिवार को हर सरकारी लाभ एवं परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दिया गया : ममता देवी

रामगढ़/गोला। गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदा के समीप पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच भिडंत हो गई थी। जिसमें भूभई निवासी अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम की सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गई थीं। आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा पूर्व विधायक ममता देवी जेएमएम के केंद्रीय सचिव सजीव बेदिया जी और दोनों चचेरे भाइयों के मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त किया एवं दोनों पीड़ित परिवार को अपनी ओर से 20 – 20 हजार सहयोग राशी दिया। साथ राशन , खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराया एवं दोनों परिवार के एक-एक सदस्य को गोला हेमतपुर स्थित वनांचल फैक्ट्री में नौकरी का लेटर सौंपा गया।

दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा ने कहा कि हम सभी दोनों पीड़ित के इस दुख के समय साथ हैं साथ ही भविष्य में कभी भी इन परिवार को हमारी सहयोग की आवश्यकता होगी हम हमेशा खडा रहेगें। पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े है दोनों परिवारों को हर सरकारी योजना से जोड़कर लाभ दिया जाएगा। मौके पर एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद,जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन, सूतरी मुखिया सतीश मुर्मू, गोला बीडीओ संजय शांडिल्य, गोला सी ओ समरेश भंडारी, जीतलाल टुडू, संभू बेदिया,आलम अंसारी, बरतू करमाली,कपिल महतो, रामरतन करमाली, हरिचरण मुंडा, जन्नार्दन पाठक,गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, फकरुद्दीन अंसारी, ललित मुर्मू, सुरेश साव, सोमय मांझी, चमन बेसरा, महेश मांझी, किस्तो तुरी, महालाल मांझी सहित कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top