पतरातू दिव्यांगता का प्रमुख कारण है। इसलिए डबल सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाबत 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियों से बचाव की दवा पिलाने के लिए शुरू किया गया। इसी क्रम में रविवार को पतरातू प्रखंड के ग्राम पंचायत कटिया के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो के उपस्थिति में पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की पोलियों की खुराक पिलाई गई। इस दौरान स्वयं मुखिया ने भी नन्हें-मुन्हें बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाया। वहीं मुखिया ने बताया कि पोलियो से बचाव की दवा पिलाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाया गया है। जिसमें पतरातू सीएचसी के कर्मी लगे हुए हैं |