बरहेट/साहिबगंज।प्रखंड क्षेत्र के भोगनाडीह गांव में रविवार को ग्राम प्रधान बबलू हसदा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में वंशज मंडल मुर्मू के अलावा गांव की आदिवासी बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसंबर को संथाल प्रगणना दिवस मानने को लेकर चर्चा की गई,कहां की सिद्धू कान्हु सभागार में 22 दिसंबर को संथाल परगना के विभिन्न जिलों के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होंगे।वही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। मौके पर राजा हंसदा,लखीराम हादसा, मनोज हसदा,सूरज टुडू, शिवचरण हसदा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।