पाकुड़ शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र तथा जिला खेल कार्यालय पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में 14 दिसंबर 2024 को डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर में जिला स्तरीय उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलेगा। इस कार्यक्रम के तहत कुल 11 प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें नृत्य, गान, कहानी लेखन, चित्रांकन, भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी आदि प्रमुख हैं। साथ ही विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। विजेता प्रतिभागी को प्रमंडल राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रा एवं राष्टीय सेवा योजना के समन्वयक महबूब आलम उपस्थित थे।