इस 50 बेड के अस्पताल के निर्माण के बाद लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना : अम्बा
पतरातू / रामगढ | पतरातू प्रखंड परिसर के समीप सोमवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा 50 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। शिलान्यास का कार्यक्रम विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर किया गया । शिलन्यासा के पूर्व कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ विधायक का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद 50 बेड वाले अस्पताल का पतरातू में निर्माण होने जा रहा है।
अब यहां के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में सारी सुविधाएं भी उपलब्ध की जाएगी। विधायक ने बताया कि लगभग 12 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सीय संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी तथा बेहतर इलाज के लिए लोगों को दूर दराज के अस्पतालों में जाने की नौबत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस निर्माण के लिए मैं काफी दिनों से प्रयासरत थी और अब मुझे इस बात की काफी खुशी है कि मैं अपने प्रयास को अंजाम तक पहुंचाने में सफल हुई। मौके पर पतरातू प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि कृष्ण सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी एवं आम जन उपस्थित रहे।