रामगढ़/गोला। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय रामगढ़ को गोला थाना कांड संख्या 105 /2024 के संबंध में जांच करने हेतु जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार महतो के नेतृत्व में मांग पत्र सोपा गया। इस मांग पत्र में जिला अध्यक्ष ने कहा कि 04.10.2024 को गोला थाना पीसीआर के चपेट में आने से भुभई निवासी अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम की दर्दनाक मौत हुई थी। उनके परिजनों और आम ग्रामीणों ने 05.10.2024 को गोला थाना के समीप मुआवजे और पीसीआर वाहन में मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। गोला थाना और रजरप्पा थाना प्रभारी द्वारा संवैधानिक शांतिपूर्ण धरना कर रहे भूभई के आम आदिवासी ग्रामीणों और जेएलकेएम कार्यकर्ता के ऊपर लाठी चार्ज किया गया।
जिसमें जिला अध्यक्ष ने मांग किया है कि उपरोक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच हो तथा जिम्मेदार पीसीआर चालक सहित गाड़ी में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या की प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तथा अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम के परिजनों को मुआवजा दिलाने में प्रशासन हर संभव सहायता करें। कोयला तस्करी का आरोप लगाकर आम ग्रामीणों तथा आदिवासी युवकों को प्रताड़ित करना बंद करें। शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे आम ग्रामीण और जेएलकेएम नेताओं पर किया गया फर्जी केस वापस हो। इन तमाम मुद्दों को लेकर लोगों ने रामगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय से ज्ञापन सौप कर पर उचित कार्रवाई हेतु गुहार लगाई है। प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल झारखंड ,डीजीपी महोदय झारखंड को सूचनार्थ कर दी गई है। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से रवि कु महतो,पनेश्वर् महतो, आनंद केटियार, मोहन लाल महतो,शुभान अंसारी, देवानंद महतो, संजय महतो, महावीर मुंडा, संदीप महतो, सुनील कुमार,प्रभाष प्रभाकर लीलावती महतो, रूपा महतो,संतोष चौधरी, जयंती देवी,अनिल महतो, सतेंद्र महतो, मुस्लिम अंसारी, लालू प्रसाद, प्रवीण महतो, राम चंद्र महतो, संतोष शर्मा, सुधीर अकेला,अजय कुमार, राज कुमार, विपिन प्रसाद, सूबेदार चौधरी के अलावा सेकडों लोग उपस्थित थे।