बरहरवा/साहिबगंज।नेहरू युवा केंद्र संगठन साहिबगंज के बैनर देने अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस केंदुवा में मनाया गया। यह कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजीत कुमार घोष के नेतृत्व में मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस हर साल 5 दिसम्बर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र सभा में 17 दिसंबर 1985 में प्रस्ताव द्वारा इसे पारित किया गया था। यह दिवस सभी स्तरों (स्थानीय,राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय) पर बदलाव करने में लोगों के सहयोग के सम्मान का एक वैश्विक उत्सव है।स्थानीय शिक्षक संजय साहा ने कहा कि समाज में पूजा – पाठ, मेला, एवं सामाजिक स्वच्छता कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों का अहम भूमिका होता है। राहुल पंडित सर ने कहा कि स्वयंसेवक को खेलकूद में भी बढ़ चलकर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मीरा कुमारी, मनीषा कुमारी, लखी मरांडी, नेहा कुमारी, मंजू कुमारी, रोशन कुमार, आनंद कुमार, जय कुमार, शिव कुमार, मारांग कोड़ा हंसदा आदि स्वयंसेवक मौजूद रहें।