साहिबगंज।नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड के समीप स्थित अलीनगर में बुधवार की देर रात तेज आवाज के साथ बम फटने की सूचना पर दहशत फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात लोगों ने बम फोड़ा जिससे तेज आवाज से लोग सहम गए।वही घटना देर रात तकरीबन 12 बजे घटित है, जिससे वहां काफी देर तक भय और अफरातफरी माहौल रहा। मामले को लेकर मोहल्ले के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाना में की है। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल में पहुंचकर मामले की छानबीन की। मोहल्ले के मो. रजाक एवं मो. सफीउल्लाह ने बताया कि बीती रात तकरीबन 12 बजे घर की खिड़की पर तेज रोशनी के साथ एक जोरदार धमाका की आवाज सुनाई पड़ी। जिसे वेलोग काफी भयभीत हो गए। कुछ देर बाद उन लोगों ने हिम्मत जुटाकर जब वहां छानबीन किया तो पाया कि वहां कोई बम को फोड़ा गया था, हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस घटना से मोहल्ले के लोग काफी भयभीत हैं। बताया कि दीपावली के दौरान भी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उन लोगों के घर की खिड़की पर रखकर एक बम को फोड़ा गया था, उस समय भी वेलोग काफी भयभीत हुए थे। इधर पुलिस के अनुसार मिली शिकायत पर मामले की छानबीन में शुरू कर दी गई है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को ढूंढा जा रहा है, ताकि उसके सहारे वैसे असामाजिक तत्वों की खोज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।