मामला गोला में दो युवकों की मौत के बाद सड़क जाम करने का |
रामगढ़/गोला। गोला में पीसीआर वाहन से दो आदिवासी युवकों की मौत मामले में पूर्व विधायक ममता देवी ने सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास में मुलाकात कर एक पत्र सौंपा। पूर्व विधायक ने सीएम को घटना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही घटना पर एसआईटी गठित कर जांच करने की मांग की है। साथ ही दोनों मृतक के परिजनों को एक-एक नौकरी और उचित मुआवजा के साथ दुर्घटना में दोषी पुलिस पदाधिकारी एवं ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि चार अक्टूबर की रात को बंदा गाँव के समीप गोला थाना के पीसीआर वाहन ने भुभई गांव निवासी अजित हेम्ब्रम और सागर हेम्ब्रम को रौंद दिया था। दोनों बाइक में जलावन के लिए कोयला लोड कर घर जा रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के सामने शव रखकर जाम कर दिया। देर शाम को जाम हटाने के पुलिस ने लाठीचार्ज एवं हवाई फायरिंग के साथ पानी की बौछार किया। जिसमें जेएलकेएम नेता संतोष महतो सहित कई लोग घायल हो गए । इधर पुलिस ने सड़क जाम मामले में दर्जनों नामजद और पांच सौ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।