पाकुड़ : रविन्द्र भवन टाउन हॉल परिसर से बुधवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रुप से दो टोटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार टोटो सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में भ्रमण करेगी। प्रचार टोटो के माध्यम से 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि प्रचार टोटो सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत के गली मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक करेगा