राजमहल/साहिबगंज।राजमहल गांधी चौक में बुधवार की शाम 4:00 बजे व्यावसायिक संघ राजमहल के माध्यम से राजमहल के नवनिर्वाचित माननीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा जी का अभिनंदन किया गया जिसमें शहर के सभी व्यवसायी एवं स्थानीय लोग मुख्य रूप से शामिल हुए. व्यवसाइयों ने विधायक जी से मांग किया की स्थाई मार्केट का निर्माण करते हुए रोजगार सृजन की जाए. विधायक जी ने आश्वासन दिया कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जाएगा. व्यवसाइयो को स्थाई मार्केट भी जल्द मिलेगा. मौके पर पपना कुमार, रंजन कुमार, सलीम शेख, मो शहनवाज, आशुतोष कुमार, अमरेंद्र साहा , स्मित चौरसिया, जय कुमार यादव , ज्योति साहा, गणेश साहा सहित अन्य मौजूद थे |