बोरियो में राधानगर के एक व्यक्ति हाइवा के चपेट में आने से दर्दनाक मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
उधवा/साहिबगंज । साहिबगंज जिला के बोरियो थाना क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गया। मृतक की पहचान राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज पंचायत के मुंशीटोला निवासी सुलेमान शेख (64) वर्ष के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पुत्र के साथ साहिबगंज से बोरियों के रास्ते उधवा आ रहा था, इसी क्रम में जियो पेट्रोल पंप के समीप हाइवा संख्या जेएच16जी8628 के द्वारा पीछे से ठोकर मार दिया गया। जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो जाने से सुलेमान शेख सड़क पर गिर पड़ा तथा हाइवा के अगले चक्का के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में मृतक के पुत्र अली हुसैन घायल हो गया है।वह फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक को इलाज कराने के लिए उनके पुत्र अली हुसैन साहेबगंज ले गया था। जहां डॉक्टरों को दिखाकर अपने घर वापस लौट रहा था। इसी बीच जियो पेट्रोल पंप के पास दुघर्टना का शिकार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते होते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई सिद्धार्थ नाथ टोप्पो घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहेबगंज भेज दिया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर जांच पड़ताल में जुट गई है।उधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।