मंडरो/साहिबगंज। मिर्जाचौकी फाटक चैती दुर्गा मंदिर के समीप स्थित 100 केबी बिजली ट्रांसफॉर्मर के केबल में लगी आग ,ग्रामीणों के प्रयास से आग को बुझाया गया। आग लगते ही सर्वप्रथम बिजली को बन्द करवाया गया।वही बताया गया की अचानक बिजली ट्रांसफॉर्मर के केबल में आग लग गई, ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी बिजली मिस्री को दी गई। मौके पर कन्हैया यादव संजय यादव गौतम चौधरी श्रीभुवन सिंह पीकू सिंह मनोज पासवान ,मनीष यादव विद्यासागर यादव समेत अन्य मौजूद थे