भटकी हुई बालिका को न्यूज़ ग्रुप की सहायता से मिला परिवार

साहिबगंज।रेलवे स्टेशन साहिबगंज में एक पंचवर्षीय बालिका जीआरपी को प्राप्त हुई थी जो बालिका कुछ बात नहीं पा रही थी।उसे रेलवे चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया था।आज बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्रनाथ तिवारी ने उस बालिका से संबंधित विवरण सोशल मीडिया और न्यूज़ ग्रुप में जारी किया।इसके उपरांत तुरंत मंगलहट क्षेत्र से कई अखबारों के प्रतिनिधियों ने तुरंत सूचना दी कि यह बालिका उनके क्षेत्र की है।इसके उपरांत सभी के सहयोग से बालिका का परिवार साहिबगंज चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंचकर बाल कल्याण समिति के आदेश से अपने बालिका को प्राप्त किया। चाइल्डलाइन जिला समन्वयक मोहम्मद इकबाल ने संपूर्ण परिवार की काउंसलिंग की।बालिका और बालिका का परिवार अत्यंत गरीब है।परिवार और बच्चों के आंखों में खुशियों के आंसू थे।बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इनको झारखंड सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ जिसे यह परिवार प्राप्त करने का अहर्ता पूर्ण करता है उसे दिलाया जाएगा।उन्होंने अखबार के तमाम प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया की सजकता के कारण एक बालिका को उसका परिवार मिल गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top