झामुमो प्रखण्ड कमेटी बोरियो के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोरियो के विधायक धनंजय सोरेन शामिल हुए

बोरियो/साहिबगंज।विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोरियो प्रखण्ड के धोगोड़ा(डालाबाड़ी) में झामुमो प्रखण्ड कमेटी बोरियो के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनंजय सोरेन शामिल हुए।वही धनंजय सोरेन ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की जीत है,कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर के बोरियो विधानसभा सहित बोरियो प्रखंड को विकास की नई धारा से जोड़ने का काम करेंगे।मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य स्टीफन मुर्मू,प्रमुख शांति बस्की,प्रखंड अध्यक्ष जेठा मरांडी,प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य मंडल मरांडी,प्रखंड सचिव गफ्फार अंसारी,उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी बाबूलाल हेंब्रम,अर्जुन रजक,लक्ष्मण बेसरा,प्रखंड कोषाध्यक्ष शकील अहमद,संगठन सचिव मो एजाज अंसारी संयुक्त सचिव सुरेश,गोलमा,अल्पसंख्यक अध्यक्ष मौलवी इम्तियाज अंसारी अल अमीन अंसारी युवा सचिव मोहम्मद मुमताज अंसारी,प्रखंड सोशल मीडिया सदस्य हेमलाल हेंब्रम,वरन किस्कु,शमशेर अंसारी,बशारत अंसारी,विजय यादव आलोक सेन,मरांग मरांडी,आलम अंसारी मंजूर अली नजीर अंसारी किताबुद्दीन अंसारी दिनेश मरांडी समेत अन्य मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top