लोहरदगा | लोहरदगा मे दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष बाबा बैजनाथ धाम का मंदिर एवं माता पार्वती का भव्य पूजा पंडाल प्रतिरूप बनाया जा रहा है। पूजा पंडाल को पिछले एक महीना से स्थानीय कुशल कारीगरों के द्वारा निर्मित कराया जा रहा है। बता दें कि पूरे लोहरदगा शहर में महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति का पंडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है। समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष शहर का सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल बनाया जाता है और पूरे लोहरदगा वासियो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से दुर्गा पूजा में महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बनाए गए पूजा पंडाल को भारी संख्या में देखने के लिए लोग आते हैं।
शहर वासियों को महावीर चौक दुर्गा पूजा पंडाल में विभिन्न कलाकृतियों एवं मॉडलों का भव्य विद्युत सज्जा भी देखने को मिलेगी। वही स्थानीय कलाकार सत्यकेतु प्रजापति, अरुण प्रजापति के द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। वही माता की भव्य प्रतिमा का निर्माण बंगाल के कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति सचिव राजेश अग्रवाल उर्फ टिंकू ने बताया कि पूरे उत्साह के साथ दुर्गा पूजा को बेहतर बनाने के लिए विगत एक महीने से कार्य कर रहे हैं।