लोहरदगा | मंईयां सम्मान यात्रा”अंतर्गत 08 अक्टूबर 2024 को लोहरदगा जिला में आयोजित होनेवाले आम सभा व अन्य कार्यक्रमों को लेकर आज उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में आम सभा के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल समाहरणालय के समीप मैदान में की जा रही आवश्यक तैयारियों, आमजनों के लिए सुविधाओं, लाभुकों के बीच मंईयां सम्मान योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि का भुगतान, परिसदन की साफ-सफाई व आवश्यक व्यवस्था, विभिन्न प्रखण्डों से लाभुकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस ले जाने संबंधी कार्ययोजना, आमसभा की रूपरेखा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये।
ज्ञात हो कि मंईयां सम्मान यात्रा* कार्यक्रम अंतर्गत 08 अक्टूबर 2024 को लोहरदगा जिला में बेबी देवी, माननीय मंत्री, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार, दीपिका पाण्डेय सिंह, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार और कल्पना मुर्मू सोरेन, माननीय विधायक, गाण्डेय, जिला- गिरिडीह का “मंईयां सम्मान यात्रा” अंतर्गत लोहरदगा जिला में आम सभा का आयोजन समाहरणालय मैदान, लोहरदगा में अपराह्न 12.30 बजे से होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा प्रमोद दास, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।